Tata Nano से भी सस्ती आई इलेक्ट्रिक कार, कीमत मात्र 1 से 2 लाख रुपए

Yakuza कंपनी द्वारा लांच की गई देश की सबसे छोटी एवं सस्ती इलेक्ट्रिक कार Yakuza Karishma Ev के बारे में

Yazuka Karishma EV में पीछे की तरफ इसके मोटर को लगाया गया है जो की 1250 वाट की है। साथ में 60 वोल्ट 45 Ah बैटरी पैक जोड़ा गया है।

कंपनी की जानकारी के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक कार को जीरो से हंड्रेड परसेंट चार्ज होने में 6 से 7 घंटे का वक्त लगता है।

इस कार को फुल चार्ज करने के बाद 60 किलोमीटर की रेंज प्राप्त की जा सकती है।

इलेक्ट्रिक कार की कीमत 1.70 लाख रुपए है।

इस कार के बारे में विस्तार से पढ़ें।

Arrow