Tata Nano से भी सस्ती आई इलेक्ट्रिक कार, कीमत मात्र 1 से 2 लाख रुपए – carjaankar.com

Tata Nano से भी सस्ती आई इलेक्ट्रिक कार, कीमत मात्र 1 से 2 लाख रुपए

Yazuka Karishma EV: पिछले कुछ समय से ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में एक नई क्रांति देखने को मिल रही है। ये क्रांति का कारण इलेक्ट्रिक व्हीकल है। पिछले कुछ समय से लोगों में इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर काफी ज्यादा डिमांड देखा जा रहा है। बढ़ते हुए डिमांड को देखते हुए सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने पर जोर दे रहे हैं। यदि आप भी रोज-रोज के पेट्रोल डीजल के खर्चे से तंग आ गए हैं। ऐसे में आप भी सस्ता इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने का योजना बना रहे हैं, तो यह आर्टिकल बिल्कुल आप लोगों के लिए है।

आज के इस आर्टिकल में हम भारत के सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक व्हीकल की बारे में जानकारी देने वाले हैं। खबर ऐसी थी कि अब तक का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक कर टाटा नैनो को माना जा रहा था. लेकिन मार्केट में इसको भी टक्कर देने इससे भी सस्ता एक नया इलेक्ट्रिक कार आ गया है। हम यहां बात कर रहे हैं Yakuza कंपनी द्वारा लांच की गई देश की सबसे छोटी एवं सस्ती इलेक्ट्रिक कार Yakuza Karishma Ev के बारे में यदि आप इस इलेक्ट्रिक कार के बारे में पूरा विस्तार से जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के अंत तक बने रहे।

Yazuka Karishma EV Dedsign

इस इलेक्ट्रिक कार की डिजाइन की बात करें तो इसमें इसके कई सारे जबरदस्त फीचर इसके डिजाइन को और भी इंप्रूव करता है। जैसे कि इसमें आपको ग्लास ब्लैक ग्रिल, हैडलाइट्स पर एलइडी डीआरएल, दो हेलोजन बल्ब दिए गए हैं। यह सिर्फ दो दरवाजा के साथ आती है पीछे की तरफ से इसमें हैलोजन टेल लाइट्स भी दी गई है।

एलइडी डीआरएल, प्रोजेक्टर हैंड लैंप, एलइडी फोग लैंप, ब्रेड ग्रिल क्रोम डोर हैंडल कनेक्ट एलइडी टेल लैंप पावर विंडो बॉटल होल्डर भी दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें आपको सनरूफ पोस्ट स्टॉप बटन स्पीकर्स ब्लोअर इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले रिवर्स पार्किंग कैमरा आदि कई सारे फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं।

Yazuka Karishma EV Battery & Motor

Yazuka Karishma EV में पीछे की तरफ इसके मोटर को लगाया गया है जो की 1250 वाट की है। साथ में 60 वोल्ट 45 Ah बैटरी पैक जोड़ा गया है। कंपनी की जानकारी के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक कार को जीरो से हंड्रेड परसेंट चार्ज होने में 6 से 7 घंटे का वक्त लगता है।

Yazuka Karishma EV
Yazuka Karishma EV

Yazuka Karishma EV Renj & Top Speed

इस इलेक्ट्रिक कार की रेंज और टॉप स्पीड की बात करें तो इस कार को फुल चार्ज करने के बाद 60 किलोमीटर की रेंज प्राप्त की जा सकती है। वहीं इसके टॉप स्पीड की बात करें तो 25 किलोमीटर प्रति घंटा है। इस कार के रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं होती है।

Yazuka Karishma EV Price

अब इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत की बात करें तो आपको बता दूं कि यह देश के सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कर के लिस्ट में है। वर्तमान में इलेक्ट्रिक कार की कीमत 1.70 लाख रुपए है। आप इस कार ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर इस कर को बुक कर सकते हैं।

READ MORE: जल्द एंट्री लेगी Tata की नई इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में देगी 500 KM का रेंज, जारी हुआ पहला झलक

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top