Activa को भूल जाओ, यामाहा ने लॉन्च किया अपना नया स्कूटर, कीमत है बस इतनी…
मोटरसाइकिल इंडस्ट्री में यामाहा भी एक जाना पहचाना नाम है।
यामाहा मोटर इंडिया ने आज भारतीय बाजार में मशहूर स्कूटर Fascino के नए S वेरिएंट को लांच किया है।
यामाहा कंपनी ने अपना पॉपुलर स्कूटर Yamaha Fascino S लॉन्च किया है। आपको बता दूं कि कंपनी ने तीन अलग-अलग रंगों में इस स्कूटर को पेश किया है
इस स्कूटर में कंपनी 125 सीसी का क्षमता वाला एयर कूल्ड इंजन इस्तेमाल किया है, जो 8.04 Bph की पावर और 10.3 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है।
यह स्कूटर मैट रेड, मैट ब्लैक और डार्क मेड ब्लू कलर में उपलब्ध है, जिनकी शुरुआती कीमत 93,730 से लेकर इसके टॉप वैरियंट कलर की कीमत 94,530 पड़ती है।
डिटेल में पढ़ें
Learn more