Activa को भूल जाओ, यामाहा ने लॉन्च किया अपना नया स्कूटर, कीमत है बस इतनी… – carjaankar.com

Activa को भूल जाओ, यामाहा ने लॉन्च किया अपना नया स्कूटर, कीमत है बस इतनी…

Yamaha Fascino S: मोटरसाइकिल इंडस्ट्री में यामाहा भी एक जाना पहचाना नाम है। ये कंपनी भी कई दशकों से अपना राज कायम बनाए हुए रखी है। यामाहा भी आए दिन अपने नए-नए बाइक और स्कूटर को लांच कर रही है। इसी करी में यामाहा मोटर इंडिया ने आज भारतीय बाजार में मशहूर स्कूटर Fascino के नए S वेरिएंट को लांच किया है।

आपको बता दूं कि यह नया वेरिएंट पिछले वाले वेरिएंट से काफी ज्यादा अपडेटेड है। इसमें कई सारे फीचर को भी ऐड किया गया है। इसके कई सारे यूनीक फीचर इस स्कूटर को और भी अलग बनाता है। आपको बता दूं कि इस नए मॉडल को अलग-अलग वेरिएंट में पेश किया गया है। यदि आप भी इस स्कूल के बारे में डिटेल में जाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के अंत तक बन रहे तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।

Yamaha Fascino S Scooter

यामाहा कंपनी ने अपना पॉपुलर स्कूटर Yamaha Fascino S लॉन्च किया है। आपको बता दूं कि कंपनी ने तीन अलग-अलग रंगों में इस स्कूटर को पेश किया है, जिनकी कीमत भी अलग-अलग है आपको बता दूं कि इस स्कूटर का शुरुआती कीमत 93,730 बताया जा रहा है।

आपको बता दूं कि यह स्कूटर एक्टिवा को सीधा टक्कर देने वाली है। लोग इस स्कूटर को काफी ज्यादा पसंद करने वाले हैं, अब चलिए इस उसके बारे में पूरा विस्तार से डिटेल में जानते हैं।

पावर और परफॉर्मेंस

Yamaha Fascino S इस स्कूटर में कंपनी 125 सीसी का क्षमता वाला एयर कूल्ड इंजन इस्तेमाल किया है, जो 8.04 Bph की पावर और 10.3 Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है। इस स्कूटर में 5.2 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, और उसका फुल वजन 99 किलोग्राम है। इस स्कूटर के फ्रंट में 12 इंच और पिछले हिस्से में 10 इंच का तेल बल दिया गया है। इसके अलावा फ्रंट में टेलीस्कोप और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है।

इसके अलावा इस स्कूटर में ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो उसके अगले पहिए में डिस्क ब्रेक और पिछले पहिए में ड्रम ब्रेक कॉन्बिनेशन देखने को मिलता है। इसके अलावा सबसे किफायती वेरिएंट में दोनों पहिए में ड्रम ब्रेक दिया गया है। नए Yamaha Fascino S में कंपनी ने कुछ खास फीचर को जोड़ा है, जो की सेगमेंट बाकी स्कूटर के मुकाबले इस और भी आकर्षक बनाता है।

Yamaha Fascino S
Yamaha Fascino S

Yamaha Fascino S Advance Features

कंपनी एक स्कूटर में एक्स्ट्रा फीचर के रूप में आंसर बैक को जोड़ा है, जिसकी मदद से यूजर अपने स्कूटर को कहीं से भी लोकेट कर सकता है। इस फीचर को ऑपरेट करने के लिए यूजर कोई यामाहा स्कूटर आंसर बैक ऐप डाउनलोड करना होगा जो गूगल प्ले स्टोर और एप स्टोर दोनों पर मौजूद है।

जब यूजर आंसर बैक बटन पर क्लिक करेगा तो इस स्कूटर के दोनों इंडिकेटर बिलिंग करेंगे और दो सेकंड के अंतराल पर हॉर्न भी बजेगा। जिस स्कूटर के लोकेशन का भी पता लगाया जा सकता है, इसके अलावा इसमें साइलेंट स्टार्टर ऑटोमेटिक स्टार्ट और स्टॉप फंक्शन जैसी कई सारे सुविधा देखने को मिलती है।

Colour Varients & Price

Yamaha Fascino S स्कूटर को कंपनी ने तीन अलग-अलग रंगों में लॉन्च किया है। यह स्कूटर मैट रेड, मैट ब्लैक और डार्क मेड ब्लू कलर में उपलब्ध है, जिनकी शुरुआती कीमत 93,730 से लेकर इसके टॉप वैरियंट कलर की कीमत 94,530 पड़ती है।

READ MORE: Royal अंदाज में कहर ढाने आ रही हे Honda Activa Electric Scooter, दमदार फीचर्स के साथ जाने कीमत

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top