इतनी कम कीमत में पर आ रही हे नयी बाइक, जानें डिटेल – carjaankar.com

इतनी कम कीमत में पर आ रही हे नयी बाइक, जानें डिटेल

TVS Fiero 125 BIKE: आजकल मार्केट में सुपरबाइक्स और स्पोर्ट्स बाइक्स का बोलबाला है. रॉयल एनफील्ड, बजाज, हीरो, होंडा जैसी कई कंपनियों की बाइक्स ग्राहकों को खूब लुभा रही हैं. इनके साथ अब TVS कंपनी का नाम भी शामिल हो गया है.

TVS अपने ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए दमदार बाइक्स बनाती है. हाल ही में खबर आई है कि टीवीएस एक और शानदार बाइक लाने की तैयारी में है, जिसे TVS Fiero 125 नाम दिया जा सकता है. तो आइए जानते हैं इस दमदार बाइक के बारे में कुछ खास बातें…

TVS Fiero 125 BIKE का इंजन

iero 125 में 125 सीसी का दमदार फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है. फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी ना सिर्फ बेहतर परफॉर्मेंस देती है बल्कि माइलेज भी बढ़ाती है.

ये इंजन 12 bhp की पावर और साथ ही शानदार टॉर्क जनरेट करता है. आसान शब्दों में कहें तो ये इंजन आपको राइड करते समय पावर की कमी महसूस नहीं होने देगा.

TVS Fiero 125 BIKE
TVS Fiero 125 BIKE

बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इस बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. इससे आप अलग-अलग राइडिंग कंडीशन के हिसाब से आसानी से गियर बदल सकते हैं.

दमदार इंजन के साथ ही ये बाइक शानदार माइलेज भी देती है. अभी तक कंपनी ने माइलेज के आधिकारिक आंकड़े तो जारी नहीं किए हैं, लेकिन उम्मीद की जा सकती है कि ये माइलेज के मामले में भी आपको निराश नहीं करेगी.

TVS Fiero 125 Price

TVS Fiero 125 की सबसे खास बात यह है कि इसकी कीमत ₹70 हज़ार के आसपास होने की उम्मीद है. ये कम कीमत में दमदार फीचर्स वाली बाइक ढूंढ रहे लोगों के लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है.

बजाज Pulsar 125 और Hero Glamour को दे सकती है टक्कर

कमाल के फीचर्स और किफायती कीमत के साथ, ये बाइक बाजार में पहले से मौजूद Bajaj Pulsar 125, Honda CB Shine, Hero Glamour और Splendor Plus को कड़ी टक्कर दे सकती है.

TVS Fiero 125 Launch Date

TVS Fiero 125 को लेकर तो हर कोई Excited है. लेकिन अभी तक कंपनी ने लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है. हालांकि, खबरों के अनुसार इस 125 सीसी दमदार इंजन वाली बाइक को इस साल अगस्त में लॉन्च किया जा सकता है.

ALSO READ: 3,761 के EMI पे घर लाएं Bajaj Pulsar 150 की ये बाइक, देखिये कितने जबरदस्त हे फीचर्स

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top