आ गई ब्लूटूथ से कनेक्ट होने वाली नई बाइक, कीमत इतनी कि इससे अच्छा ले लो Fortuner – carjaankar.com

आ गई ब्लूटूथ से कनेक्ट होने वाली नई बाइक, कीमत इतनी कि इससे अच्छा ले लो Fortuner

Indian Roadmster Elite: भारत में लग्जरी बाइक का भी शौक काफी लोग रखते हैं। कई युवाओं को हाई-फाई बाइक का काफी ज्यादा शौक होता है, जिनकी कीमत लाखों में होती है। इंडियन रोडमास्टर ने हाल में ही अपनी एक नई सुपर बाइक भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी है। इस बाइक की ब्लूटूथ से कनेक्ट होने की फीचर्स लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रही है। आपको बता दूं कि इस बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक TFT डिस्प्ले भी उपलब्ध कराया गया है।

इस बाइक में कई सारे लेटेस्ट फीचर को भी जोड़ा गया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस बाइक को ग्लोबल मात्र 350 यूनिट्स ही तैयार की जाएंगे। इसका मतलब है, कि इस बाइक को मात्र 350 ही लकी ग्राहक खरीद पाएंगे। यदि आप भी इस बाइक के फीचर्स और क्वालिटी के बारे में डिटेल से जानकारी चाहते हैं, तो इस आर्टिकल के अंत तक बन रहे तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते हैं।

Indian Roadmster Elite Design

इस सुपर बाइक की डिजाइन की बात करें तो इसका डिजाइन इस बाइक को मार्केट में काफी अलग बनाता है। इस बाइक में रेड और ब्लैक के सस्पेंशन पेंट स्कीम दी गई है। साथ ही इसमें एक्सक्लूसिव “Elite” बंजिंग भी दी गई है।

साथी इसमें गोल्डन पिनस्ट्रिप्स दिए गए हैं, जिसे हाथों से तैयार किया गया है। साथ ही बाइक में ग्लास ब्लैक डैश पेंट स्कीम से मैच होने वाली सीट्स हैं, जिसमें हीटेड और कॉलिंग फंक्शन मौजूद है। साथ ही इसमें पैसेंजर आर्म रेस्ट के साथ बैकलेट स्विच क्यूब्स जैसे एलिमेंट्स भी दिए गए हैं।

Indian Roadmster Elite Feauters

आपको बता दूं कि इस सुपर बाइक में कई सारे जबरदस्त फीचर देखने को मिलने वाले हैं। इसमें सबसे पहले ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, 12 स्पीकर साउंड सिस्टम, 7 इंच का टीएफटी डिस्पले एप्पल कर प्ले के साथ स्पीडोमीटर भी दिया गया है।

इतना ही काफी नहीं है बल्कि इस बाइक के फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क और रियल में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। साथ ही इसमें डुअल फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियल सिंगल सिलेंडर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसके अलावा बाइक में 20.8 लीटर का बड़ा सा फ्यूल टैंक देखने को मिलता है। वही इस बाइक के पूरे वजन की बात करें तो 403 किलोग्राम है।

Indian Roadmster Elite
Indian Roadmster Elite

Indian Roadmster Elite Engine

इस सुपर बाइक में इंजन की बात करें तो इसमें 1890 सीसी का ट्विन थंडरस्ट्रॉक इंजन देखने को मिलने वाला है। यह इंजन जबरदस्त पावर के साथ 170 Nm का पिक टॉक जनरेट करता है, साथ ही इसमें 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

Indian Roadmster Elite Price

अब इस सुपर बाइक के एक्स शोरूम प्राइस कीमत की बात करें तो 71.82 लाख रुपए रखा गया है। वहीं इसकी मत पर आप टोयोटा फॉर्च्यूनर के टॉप वैरियंट को भी बड़ी आसानी से ही खरीद सकते हैं वैसे ही सुपर बाइक को देश का सबसे महंगा बाइक बन चुका है।

READ MORE: सिर्फ और सर्फ 7,426 की EMI में घर ले जाइये, Jawa 42 Bobber की यह बाइक

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top