होंडा ला रहा है नया स्कूटर, दमदार इंजन के साथ मिलेगा धांसू फीचर्स, कीमत बस इतनी! – carjaankar.com

होंडा ला रहा है नया स्कूटर, दमदार इंजन के साथ मिलेगा धांसू फीचर्स, कीमत बस इतनी!

Honda Stylo 160: अपने देश में स्कूटर का भी काफी ज्यादा बिक्री होता है। भारत देश में स्कूटर का भी काफी ज्यादा दबदबा है और स्कूटर मार्केट में होंडा का एक तरफ बोलबाला है। होंडा कंपनी के एक्टिवा स्कूटर के सामने अभी तक कोई भी कंपनी का स्कूटर नहीं टिक पाया है। इस स्कूटर के सामने सभी कंपनी के स्कूटर फीके पड़ जाते हैं। अब हाल में ही होंडा ने अपना एक और धांसू स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी में है।

बताया जा रहा है कि होंडा कम्पनी Honda Stylo 160 को लॉन्च करने की तैयारी में है। ऐसे में होंडा के इस अपकमिंग स्टाइलो 160 का मुकाबला भी इन दोनों मॉडल से होने वाला है। आपको बता दूं कि इस नए मॉडल में काफी दमदार फीचर्स और आकर्षक लुक के साथ मार्केट में उतरने वाली है। इसे कंपनी के तरफ से जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च की जाएगी।

Honda Stylo Design

होंडा की नई अपकमिंग स्कूटर के डिजाइन की बात करें तो इसमें गोल आकार का हैंडलैंप, एक बड़ी सिंगल पीस सीट और मजबूत ग्रैब रेल के साथ झुकी हुई घुमावदार लाइंस दी गई है, जो कि इसे और आकर्षक बनाता है।

वही इस स्कूटर में फुल्ली एलइडी, एक डिजिटल कंसोल की लिस्ट स्टार्ट सिस्टम और एक यूएसबी चार्जर भी मिलता है। इसमें सस्पेंशन के लिए आगे की तरफ दो टेलीस्कोप और पीछे एक मोनोशॉक यूनिट मिलती है। वही ब्रेकिंग के लिए दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। वही इस स्कूटर के खास फीचर्स के बारे में बात करें तो इस मॉडल को यहां की जरूरत के हिसाब से आप बदलाव भी कर सकते हैं।

Honda Stylo 160
Honda Stylo 160

Honda Stylo 160 Engine

होंडा के इस नए अपकमिंग स्कूटर में आकर्षक लुक के साथ-साथ इस पावरफुल दाम देने के लिए 159.9CC (honda stylo 160 engine) का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है। यह लगभग 16 bph और 15 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। और ये CVT सिस्टम के साथ आता है।

इसके अलावा इसमें हाईएस्ट पैक वेरिएंट पर ब्रेकिंग सेटअप में सिंगल चैनल ABS के साथ दोनों सिरों पर सिंगल डिस्क शामिल है सीबीएस के साथ या काफी सस्ते वर्जन में भी उपलब्ध है। आपको बता दूं कि इस स्कूटर का वजन (honda stylo 160 weight) 118 किलोग्राम है। वही इस स्कूटर की एक्स शोरूम प्राइस की बात करें तो लगभग 1.50 लाख रुपए (honda stylo 160 price) हो सकती है, इसके प्राइस को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी साझा नहीं की गई है।

READ MORE:साउथ के सुपरस्‍टार Naga Chaitanya ने खरीदी 3.5 करोड़ की Porsche

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top