Bajaj Chetak 2901: इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का सपना देख रहे हैं? बजाज आपके लिए लेकर आया है शानदार खबर. बजाज ऑटो ने अपनी अब तक की सबसे सस्ती चेतक स्कूटर लॉन्च कर दी है. आइए जानें इसके बारे में कुछ खास बातें…
नई चेतक 2901 स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 123 किलोमीटर तक चल सकती है. रोज़मर्रा के इस्तेमाल और ट्रैफिक के हिसाब से ये रेंज थोड़ी कम हो सकती है.
बजाज ने इस Bajaj Chetak 2901 की कीमत को 1 लाख रुपये से कम रखा है, जो इसे एक बहुत ही किफायती विकल्प बनाता है. अब आप बिना जेब ख़ाली किए इलेक्ट्रिक स्कूटर का मज़ा ले सकते हैं.
ये सिर्फ ₹ 95,998 (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत में आती है. ये मौजूदा चेतक स्कूटरों के Urban और Premium वेरिएंट से भी सस्ती है.
Bajaj Chetak 2901 में क्या है खास?
जैसा कि हम सब जानते थे, बजाज ने अपनी इस चेतक स्कूटर को 1 लाख रुपये से कम कीमत में लॉन्च किया है. ये बिल्कुल सही कदम था, क्योंकि मार्केट में पहले से ही कई इलेक्ट्रिक स्कूटर इसी रेंज में मौजूद हैं.
एक बार फुल चार्ज करने पर ये स्कूटर कितना चलेगी?
कंपनी का दावा है कि ये नई चेतक 2901 स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 123 किलोमीटर तक चल सकती है.
Bajaj Chetak 2901 कलर ऑप्शन
बजाज चेतक 2901 का लुक तो वैसे तो बाकी चेतक स्कूटरों जैसा ही है, लेकिन बजाज ने इसके कलर को काफी स्टाइलिश रखा है. ये कलर स्कीम युवाओं को खास तौर पर काफी पसंद आने वाली है.
बात करें कलर ऑप्शन्स की तो चेतक 2901 आपको पूरे पांच रंगों – रेड, व्हाइट, ब्लैक, लाइम यलो और अज़ूर ब्लू में मिल जाएगी.
Bajaj Chetak 2901 Features and specifications
बजाज चेतक 2901 में आपको कलरफुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है, जो ना सिर्फ स्टाइलिश दिखता है बल्कि जरूरी जानकारी भी देता है. साथ ही, ये ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ भी आता है.
बजाज ने चेतक 2901 के लिए खास TecPac ऑप्शन भी दिया है. ये एक तरह का एड-ऑन किट है, जिसे खरीदकर आप अपनी स्कूटर को और भी ज्यादा फीचर्ड बना सकते हैं. TecPac में आपको हिल होल्ड, रिवर्स मोड, स्पोर्ट और इको मोड, कॉल और म्यूजिक कंट्रोल, फॉलो मी होम लाइट्स और ब्लूटूथ ऐप कनेक्टिविटी जैसे कई शानदार फीचर्स मिल जाते हैं.
याद रखें कि TecPac एक अलग से खरीदा जाने वाला ऑप्शन है. बेस मॉडल में ये फीचर्स शामिल नहीं हैं.
तो कैसा लगा ये Bajaj Chetak 2901 स्कूटर? हमें कमेंट में जरूर बताएं.
ALSO READ: BGauss RUV 350 EV इलेक्ट्रिक स्कूटर 25 जून को देगा OLA S1 को चुनौती! देखिये क्या होगी इसकी खासियत