20.95 लाख रुपये की इस BMW R 1300 GS में क्या है खास,

पसंद है स्पोर्ट्स बाइक? स्टाइल भी चाहिए और फीचर्स भी धांसू? तो आपके लिए लाए हैं जर्मनी की दिग्गज कंपनी BMW की धाक जमाने वाली बाइक, BMW R 1300 GS.

1300 सीसी का लिक्विड-कूल्ड बॉक्सर इंजन, ये खास इंजन पावरफुल होने के साथ-साथ काफी शांत भी है. लंबे सफर पर भी इंजन की आवाज आपको परेशान नहीं करेगी.

ये इंजन 7,750 rpm पर 145 bhp की पावर और 6,500 rpm पर 149 Nm का टॉर्क देता है. इतनी पावर के साथ आप किसी भी रास्ते को आसानी से फतेह कर सकते हैं.

6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ शाफ्ट ड्राइव सिस्टम कम मेनटीनेंस का झंझट रखता है.

Bajaj ने लांच किया धांसू Bike 

Scribbled Arrow

0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार मात्र 3.39 सेकंड में. अगर आप भी स्पीड के शौकीन हैं, तो इस बाइक में आपको ऑप्शनल क्विकशिफ्टर फीचर भी मिल सकता है.

हाईवे पर रफ्तार का मजा लेना चाहते हैं? तो ये बाइक आपको निराश नहीं करेगी. इसकी टॉप स्पीड 200 किमी/घंटा से भी ज्यादा है.

इतनी पावरफुल होने के बावजूद ये बाइक 21 किमी/लीटर का माइलेज देती है, जो कि काफी अच्छा है.

BMW R 1300 GS अपने दमदार इंजन और फीचर्स के मामले में तो टॉप पर है, लेकिन इसकी कीमत भी बाकी बाइक्स से थोड़ी ज्यादा है. इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत ₹ 20,95,000 है.

Read More