गर्लफ्रेंड के साथ लम्बी राइड पर घूमने के लिए परफेक्ट है TVS Rider 125

TVS Raider 125 इन दिनों मार्केट में तहलका मचा रही है. ये स्पोर्टी लुक वाली मोटरसाइकिल है, जिसे दमदार माइलेज और फीचर्स का तड़का लगा है

माइलेज के मामले में TVS Raider 125 अव्वल है. ये एक लीटर पेट्रोल में 71.94 किलोमीटर तक का माइलेज देती है

TVS Raider 125 में कई Latest फीचर्स जैसे कि TFT कनेक्टेड कंसोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, राइड मोड्स और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिए गए हैं.

10 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी के साथ फुल टैंक में आप करीब 570 किलोमीटर तक का सफर आसानी से तय कर सकते हैं.

दिल्ली में TVS Raider 125 की शुरुआती ऑन-रोड कीमत ₹ 1,11,393 है.वहीं, इसके टॉप वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत ₹ 1,19,940 है.

इस बाइक के बारें में विस्तार से जाने।