चुनावी नतीजा के बाद Nifty का ये रहेगा हाल, अनिल सिंघवी ने दिया अपना राय
चुनाव 2024 का एग्जिट पॉल का सामने गया है. इस बार भी BJP की सरकार बनती हुई दिखाई दे रही है.
इस एग्जिट पॉल का शेयर मार्केट पर काफी सकारात्मक असर दिख रहा है.
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने मार्केट पर अपना राय दिया है. इस हफ्ते निफ्टी 1.9 फीसदी की गिरावट के साथ 22531 अंकों पर बंद हुआ
उन्होंने कहा कि सोमवार को निफ्टी 22800 का स्तर दिखा सकता है. GST कलेक्शन 1.73 लाख करोड़ रुपए का रहा है.
यहां से भी बाजार को सपोर्ट मिलेगा. संभव है कि सोमवार को ही निफ्टी 22900 की तरफ भी मूव दिखा दे.
JOIN OUR GROUP
Learn more