Bank Nifty ने रचा इतिहास, पहली बार पहुंचा 50,000 के पार

निंफ्टी बैंक इंडक्स ने आज 50,000 का आंकड़ा पार कर इतिहास रच दिया है.

निफ़्टी बैंक इंडक्स को 40 से 50 हजार का आंकड़ा पार करने के लिए ढाई साल से ज्यादा का समय लग गया है.

इस इंडक्स ने पहली अक्टूबर 2021 में 40 हजार का आंकड़ा पार किया था.

निफ़्टी बैंक इंडक्स में सरकारी और प्राइवेट दोनों बैंको का शेयर शामिल किया है.

निफ़्टी बैंक में कुल 12 शेयर है. इसमें से तीन शेयर ही ऐसे है, जिसमे  पिछले 6 सालों में कोई तेजी नहीं आयी है.

JOIN OUR GROUP