जल्द लॉन्च होगा हीरो का नया Destini Facelift स्कूटर
हीरो मोटोकॉर्प अपनी लोकप्रिय स्कूटर डेस्टिनी का फेसलिफ्ट (Destini facelift) वर्जन जल्द लाने वाली है.
इसको लेकर कंपनी ने एक नया टीजर जारी किया है जिसमें आप अपडेटेड डेस्टिनी की झलकियां देख सकते हैं.
लेटेस्ट टीज़र में नई हीरो डेस्टिनी फेसलिफ्ट के लिए रेट्रो-प्रेरित डिज़ाइन का संकेत मिलता है।
डेस्टिनी 125 हीरो मोटोकॉर्प की सबसे ज़्यादा बिकने वाली स्कूटर है।
कंपनी ने अगस्त 2023 में (Destini Prime) वेरिएंट पेश किया, जो अब लाइनअप में सबसे किफ़ायती मॉडल है।