KIA 4 Sedan: किआ के ये सेक्सी कार, लुक ऐसी की नजर नहीं हटेगी। 

मशूहर कार कंपनी किआ ने फेमस फेमस कार सेडान Kia 4 का सेकंड जनरेशन मॉडल लुक किया रिवील।

कंपनी ने आज इसके नए लुक और इंटीरियर डिज़ाइन का फोटो शेयर किया है.

कंपनी की और से न्यूयार्क के ऑटो शो  इस कार को दुनिया के सामने पेश किया है.

इस कार का लुक काफी ज्यादा अलग है. जो कि लोगो को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है.

इस कार में डुअल स्क्रीन डिस्प्ले को फिजिकल बटन के साथ सेंटर में एडजस्ट किया गया है.

कंपनी के तरफ से इस कार को भारत में पेश करने की अभी कोई योजना नहीं है.