भारत में एंट्री ले ली हवा-पानी से चलने वाली कार, फुल टैंक होने पर मिलेगा 600 KM का रेंज
अब जल्द ही भारत के सड़कों पर हाइड्रोजन car दिखाई देने वाली है।
हाइड्रोजन कार भारत में अपना सफर शुरू कर चुकी है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इसकी सवारी भी कर ली है।
टोयोटा ने इस car के लिए हाइड्रोजन बेस्ट फ्यूल सेल सिस्टम विकसित किया है.
JOIN OUR GROUP
Learn more
यह कार पूरी तरह से पर्यावरण के लिए अनुकूल है, और किसी तरह का प्रदूषण नहीं फैलाता है।
यह कर भारत का फ्यूचर है पेट्रोल और डीजल इंजन वाली कारों से काफी प्रदूषण फैलता है.