Honda NX 400 ने आते ही कर दिया भौकाल सेट, फीचर और माइलेज से जीता युवाओं का दिल

अगर आप भी कॉलेज स्टूडेंट हैं और कॉलेज जाने के लिए एक दमदार स्पोर्ट्स बाइक लेना चाहते हैं, तो आपके लिए लाए हैं हम ये धांसू बाइक, जिसे देखते ही आप दीवाने हो जाएंगे.

जिस शानदार बाइक की बात हो रही है, वो है Honda NX 400. ये ना सिर्फ स्टाइलिश दिखती है बल्कि राइडिंग के लिए भी काफी दमदार है.

NX 400 में आपको रेगुलर डिजिटल डिस्प्ले से भी बढ़िया, एक 5 इंच का TFT डिस्प्ले मिलता है. ये ना सिर्फ देखने में स्टाइलिश है बल्कि सूरज की रोशनी में भी आपको सभी जानकारी आसानी से पढ़ने को मिल जाती है.

JOIN GROUP

माइलेज के मामले में भी Honda NX 400 आपको जरूर impress करेगी. ये एक लीटर पेट्रोल में 50 किलोमीटर से भी ज्यादा का माइलेज दे सकती है.

भारतीय बाजार में Honda NX 400 को लगभग ₹ 5,00,000 की बजट में खरीदा जा सकता है (यह एक्स-शोरूम कीमत हो सकती है, on-road कीमत थोड़ी अधिक हो सकती है).

डिटेल में पढ़ें