Hero ने लांच किया नया सकूटर
Hero Pleasure Plus Xtec Sports, Activa को सीधा टक्कर।
देश की जानी मानी दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो ने भारतीय बाजार में नया स्कूटर लांच कर दिया है.
इस स्कूटर का लुक स्पोर्ट लुक में रखा गया है, जो कि युवाओं का काफी पसंद आएगा।
Hero के इस नए स्कूटर में 110 CC का एडवांस तकनीक वाला इंजन दिया गया है.
इस स्कूटर में 4.8 लीटर का टैंक फ्यूल दिया गया है.
वहीं इस स्कूटर के एक्स शोरूम ऑन रोड प्राइस की बात करें तो
79738 रुपये है.