अचानक बीच रास्तें में बंद हो जाएँ कार, और आसपास नहीं है कोई मैकनिक तो फॉलो करें ये स्टेप्स!
यदि आपके पास कार होगा हो आपने बीच रास्तें में कार बंद होने की समस्या को जरूर फेस किया होगा।
और ऐसे में आपके आसपास कोई मैकनिक भी नहीं हो तो ऐसे आप इस स्टेप्स को फॉलो करें।
यदि आपका अचानक अनजान रास्तें पर बंद हो जाएँ तो इस स्थिति में आपको आप कई ऐप और प्लेटफार्म का मदद ले जो रोड आइडे अस्सिटेंस सर्विस देती है.
आप अपने कार में रोड साइड अस्सिटेंस को इंश्योरेंस में ऐड ऑन करवाएं ताकि इस तरह के परेशानी होने पर आपको मदद मिलम सकें।
इंश्योरेंस रोड साइड ऑन करवाने के लिए दिए जानें वाला भुगतान गाडी के मॉडल पर निर्भर करता है.
रोड साइड अस्सिटेंस देने वाली कंपनी के ऑफिसियल साइट पर जाकर कस्टमर केयर का नंबर पर कॉल करके अपनी लोकेशन दे सकतें है, और आपको मदद मिल जाएगी।