इस भीषण गर्मी में अपने कार को रखें कूल, फॉलो करें ये स्टेप्स

अभी पुरे भारत में तापमान बढ़ रहा है.ऐसे में अपने साथ साथ गाड़ियों का भी ध्यान रखना चाहिए।

इस गर्मी में अपने कार की पार्किंग को लेकर कुछ बातों का जरूर ध्यान रखिये।

धुप से बचाने के लिए अपने कार को पेड़ के निचे या छायादार जगह पे पार्किंग करें।

अपने कार के विंडशील्ड को बचने के लिए कार शैड जरूर रखें 

कार को पार्किंग करने से पहले विंडो को थोड़ी देर के खुला छोर दे ताकि गर्म हवा निकल जाए.

5 गलतियाँ जो आपकी बाइक को पेट्रोल पीने पर मजबूर कर देती हैं