चीन की फेमस इलेक्ट्रिक कार कंपनी BYD ने भारत में फाइनली अपना मोस्ट अवेटेड सील सेडान को लांच कर दिया है।

BYD ने 1.25 लाख रुपए की टोकन राशि पर इस सील कर की बुकिंग शुरू कर दी है।

आप 31 मार्च 2024 से पहले इस गाड़ी को बुक कर लेते हैं, तो आप ऐसे ग्राहकों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे जिनको ढेरो सारे एडिशनल लाभ मिलने वाले हैं,

BYD सील में आपको दो बैटरी का ऑप्शन मिलने वाला है, जिसमें से 41.44kWh और दूसरा 82.56 kWH के साथ उपलब्ध किया जाएगा।

लॉन्च हुई नई इलेक्ट्रिक कर की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत की बात करें तो 41 लख रुपए से शुरू होकर टॉप मॉडल में 53 लख रुपए है.

इस कार के बारे में विस्तार से जाने