मशहूर यूट्यूबर भुवन बाम के कार कलेक्शन में एक और लक्ज़री कार हुआ शामिल!
अभी के समय में फिल्म अभिनेता से ज्यादा मशहूर यूट्यूबर है. उनमे से एक भुवन बाम भी है.
हाल में मशहूर यूटूबर भुवन बाम ने महंगी लैंड रोवर डिफेंडर कार खरीदी है।
बीबी की वाइन्स नाम से मशहूर यूट्यूबर भुवन बाम के इस लैंड रोवर डिफेंडर कार की वीडियो कार्स फॉर यू यूट्यूब चैनल ने शेयर किया है.
इस वीडियो में देखा जाए तो भुवन बाम सफेद रंग की ड्रेस में काले रंग की लैंड रोवर डिफेंडर कार में नजर आ रहे हैं।
YouTuber भुवन बाम ने सेंटोरिनी ब्लैक के उत्तम शेड में तैयार लैंड रोवर डिफेंडर खरीदा है।
भुवन बाम ने जो डिफेंडर कार खरीदी है उसका फैंसी नंबर '0072' है। बताया जा रहा है कि यह उत्तर प्रदेश के नोएडा में पंजीकृत है.