भारत की पहली हाइड्रोजन बस, जिसमे 400 KM की है दमदार रेंज
Bharat Benz और Relince ने मिलकर भारत की पहली हाइड्रोजन चलित बस को पेश किया है.
इस हाइड्रोजन बस गोवा में आयोजित G20 शिखर सम्मलेन में इसे पेश किया।
इस लक्ज़री इंटरसिटी H2 बस में फ्यूल सेल सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है.
अभी ये कांसेप्ट के रूप में भारत में पेश की गई है, जो H2 आधारित भारत की पहली बस कही जा रही है.
इसे एक बार ईंधन भड़ने पर 400 KM तक का रेंज तय कर सकता है.