अब फ्यूल का टेंशन बिल्कूल ख़त्म, मार्केट में आ गया बजाज की CNG बाइक।

पेट्रोल के बढ़ते आसमान छूते दामों के बीच, देश की सबसे अव्वल टू-व्हीलर कंपनी बजाज, फिर एक नए प्रयोग के साथ हाजिर है.

बजाज सीएनजी बाइक. ये धांसू सीएनजी बाइक अगले महीने, जून 2024 में किसी खास तारीख को लॉन्च होकर सड़कों पर दौड़ने के लिए तैयार है.

बजाज कंपनी के सीईओ राहुल बजाज ने इस CNG बाइक को लेकर कहा की यदि उनका ये मॉडल सफल होता है, तो वो हर साल नई cng बाइक लांच करेंगे।

राजीव बजाज ने बताया कि ये धांसू बाइक 18 जून, 2024 को भारतीय बाजार में धूम मचाने के लिए तैयार है.

इस बाइक के बारें में डिटेल से जाने।