Bajaj की ये CNG बाइक उड़ाएगी गर्दा, जल्द ही होने वाला है लांच।
अब मार्केट में CNG Bike का भी डिमांड बढ़ता जा रहा है. अब आने वाला समय CNG बाइक का आने वाला है.
बताया जा रहा है कि Bajaj इस साल अपनी CNG Bike लांच वाली है, जिसके लिए ग्राहक काफी ज्यादा उत्साहित है.
आपको बता दूँ कि इस बाइक में कई सारे लटेटस्ट फीचर मिलने वाले है. कंपनी ने अभी इसके बारे में कुछ भी रिवील नहीं किया है.
कहा जा रहा है की इस में दिए गया इंजन बिलकुल 100-110cc पेट्रोल मोटरसाइकिल के बराबर होने वाला है.
अगर इस में cng इंजन मिल गए तो ये आपको 300 से 350 किलोमीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है.
बजाज के इस cng बाइक में की शुरुआती कीमत 60 हज़ार से 80 हज़ार के बीच हो सकती है.
अधिक जानकारी के लिए
Learn more