लॉन्च हुआ Ather Halo स्मार्ट हेलमेट, मिलते है कई शानदार फीचर्स।

Ather Halo एक स्मार्ट हेलमेट है, जिसे फूल फेस और हाफ फेस दोनों वर्जन में पेश किया गया है.

Ather Halo के हाफ फेस वर्जन का कीमत 4,999 है. वहीं फुल फेस वर्जन की कीमत 12,999 है.

ये हेलमेट ISI और DOT सर्टिफाइड है, और पहनने वाले को एक नंबर सुरक्षा मिलती है.

इस हेलमेट को आप इलेक्ट्रिक स्कूटर और अपने स्मार्टफ़ोन से भी कनेक्ट कर सकतें है.

इस हेलमेट को आप अपने वायरलेस चार्जर से चार्ज कर सकतें है.