ये कमाल कार तैर सकती है पानी में, सिंगल चार्ज में 1000 KM का रेंज – carjaankar.com

ये कमाल कार तैर सकती है पानी में, सिंगल चार्ज में 1000 KM का रेंज

BYD YangWang U8: आज के समय में कई सारे ऐसे कार है, जो की रोड पर हवा के समान बात करती है। यहां तक की कई सारे ऐसे कार है, जो जो की रेगिस्तान में भी जबरदस्त तरीके से रफ्तार पकड़ती है। लेकिन क्या आपको यकीन होगा कि एक ऐसा भी कार है, जो कि पानी में मछली के भांति पानी में तैर सकती है। शायद आपको यकीन नहीं हो रहा होगा लेकिन जो कीमत ऐसा बिल्कुल हो सकता है क्योंकि इलेक्ट्रिक गाड़ी बनाने वाली प्रसिद्ध कंपनी BYD ने ऐसा ही शानदार इलेक्ट्रिक कार बनाया है।

जो की पानी में मछली के समान तैर सकती है। BYD की ये इलेक्ट्रिक SUV कंपनी में प्रीमियम ब्रांड YangWang के अंतर्गत आता है। इस गाड़ी का नाम YangWang U8 है। इस गाड़ी को जो खूबी SUV को दूसरों से अलग बनाती है। वो ये है कि यह इस कार के साथ ऑफ रोडिंग का बढ़िया एक्सपीरियंस मिलता है। इसके अलावा यह कार पानी में भी तैर सकती है।

BYD YangWang U8 Feauters

इस गाड़ी में कई सारे एडवांस फीचर्स देखने को मिलते हैं। कंपनी का दावा है कि यह कार 1 मीटर से 1.4 मीटर तक बिना डूबे पानी में आगे बढ़ सकता है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के किनारो पर कंपनी ने कैमरा दिया है, जो हर पल का अपडेट कर में दिए डिस्प्ले पर दिखता है। इस कर में प्लगइन हाइब्रिड सिस्टम दिया है, जिसके साथ चार इलेक्ट्रिक मोटर भी देखने को मिलता है।

BYD YangWang U8
BYD YangWang U8

BYD YangWang U8 Range

आपको बता दूं कि इस कर में 2.0 लीटर वाला टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन दिया गया है, और इस गाड़ी में 75 लीटर का फ्यूल टैंक भी मिलता है। कंपनी इलेक्ट्रिक SUV में 49 kWh वाली बैटरी दी है, कंपनी का दावा है की फुल चार्ज में एसयूवी 1000 किलोमीटर तक दौड़ सकती है।

इस एसयूवी को 30 से 80% तक चार्ज होने में मात्र 18 मिनट का समय लगता है। इस गाड़ी के सभी दरवाजे और एग्जिट प्वाइंट सी लॉक है, जिससे पानी अंदर नहीं आ सकता है। 30 मिनट तक और लगभग 3 किलोमीटर तक यह कार पानी की सतह पर आराम से तैर सकता है। कंपनी इस फीचर को बाढ़ जैसी में जैसी स्थिति को देखते हुए डिजाइन किया है।

BYD YangWang U8 Price

अब इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत की बात करें तो 1.5 लाख डॉलर यानी कि इंडियन रुपए में बात करें तो 1 करोड़ 26 लाख रुपए है।फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं है कि इस कार को भारतीय बाजार में उतर जाएगा या फिर नहीं? जैसे ही इस बारे में कोई अपडेट मिलता है तो आपको इसी साइट पर अपडेट कर दिया जाएगा।

READ MORE: सबको हैरान करेगा ये यूनिक डिजाइन, एक क्लिक में इलेक्ट्रिक स्कूटर से बन जायेगा कार्गो व्हीकल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top